Aparna Sharma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -10-Jun-2023

दैनिक प्रतियोगिता स्वैच्छिक 

काव्य ( उन्मुक्त भाव ) 

मन का मोती 💥

*शिव नाम का स्वाद जो चख ले*
*वो जिव्हा फिर बोले क्या?*
*सारे विकार लुप्त हो जाएं*
*अंदर बाहर खोले क्या?* 
*मन भी उसका ,तन भी उसका*
*रूह में अमृत घोलें क्या?*
*ना कोई रूप अब ना भार है* 
*जगत तराजू तोलें क्या?*
महादेव  🕉️💖🔱♾️


अपर्णा गौरी 🌿

   27
6 Comments

वानी

24-Jun-2023 07:35 AM

Nice

Reply

Punam verma

11-Jun-2023 08:14 AM

Very nice

Reply